Rocking Star Yash कौन है बस ड्राइवर का लड़का?

कैसे किसी गॉड फादर के बिना “नवीन कुमार गौड़ा” बने Rocking Star Yash ? कैसे तय किया एक बस ड्राइवर के लड़के ने KGF के सुपरस्टार बनने का सफर ? रियल लाइफ में भी YASH क्यों हीरो हैं। सब कुछ जानेंगे आज इस पोस्ट के माध्यम से। Yash Biography  Hindi में।

कहानी Rocking Star Yash की :

एक बस ड्राइवर की नौकरी करने वाले Rocking Star Yash के पिता का नाम अशोक कुमार गौड़ा है। पहले वो कर्नाटका के स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में काम करते थे। उसके बाद उन्होंने बंगलोर में बीएमटीसी ट्रांसपोर्ट सर्विस में भी काम किया और इनकी माँ का नाम पुष्पलता है जो की एक ग्रहणी हैं। YASH का जन्म 8 जनवरी साल 1986 को कर्नाटका के हसन जिले में बुवनहल्ली गांव में हुआ था।

कैसे पड़ा उनका नाम YASH ?

YASH का पूरा नाम “नवीन कुमार गौड़ा” है। पर उनकी माँ के परिवार से सब ज्योतिष में बहुत विश्वास रखते हैं इसीलिए YASH की कुंडली दिखवाने पर उनका ज्योतिष के अनुसार जन्म का जो अक्षर मिला वो था (“YA”/ “य”) तभी उनकी माँ के परिवार से उन्हें नाम मिला YASHVANTH। यशवंत का मतलब (“poison-drinker god”) जो शिव जी को जाना जाता है। तो यूँ पड़ा उनका नाम Yash.

KGF Yash, Yash Young Age, Rocking Star Yash, NAVEEN KUMAR GAUDA
Superstar Yash In Young age
ख्याल स्कूल ड्रॉपआउट का :

Yash ने अपना बचपन मैसूर में बिताया। मैसूर में उनका परिवार एक जनरल स्टोर भी चलाता था। जहाँ YASH स्कूल के बाद हेल्प कराते थे। यश बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे पर उनकी पढाई उनके एक्टिंग करियर के बीच में एक रोड़ा बनी हुई थी। इसीलिए यश ने स्कूल ड्रॉपआउट करने की सोची। पर उनकी फैमिली ये बिलकुल नहीं चाहती थी की वो अपनी पढाई छोंड़े और उनके पिता जी को ये एक्टर वाला उनका सपना बिलकुल पसंद नहीं था। इसीलिए उन्होंने यश को डांट कर वापस से स्कूल ज्वाइन करने को कहा और जैसा की हम सब मिडिल क्लास वाले अपने सपनों को भूल कर सरकारी नौकरी की तलाश में लग जाते हैं कुछ ऐसा ही उनके पिता जी भी चाहते थे।

एक जिद ने कैसे बना दिया Rocking Star Yash को Superstar?

YASH ने अपने पिता के कहने पर पढाई करना तो शुरू कर दिया था पर उनके दिल में उतरी एक्टिंग को भला कौन ही निकाल पाता ? ऐसे ही किसी फेस्टिवल के चलते उनके कॉलेज में एक प्ले होने वाला था। Yash ने भी उसमे पार्टिसिपेट किया। यश उसमे एक साइड रोल प्ले करने वाले थे पर जब वो रोल प्ले हुआ, उनका रोल और उनकी उस रोल में एक्टिंग सबको मेन करैक्टर से भी ज्यादा अच्छा लगा और वहां मौजूद सभी की तालियों की गड़गड़ाहट ने YASH को इतना मोटीवेट कर दिया की उन्होंने स्टेज पे ही डिसाइड कर लिया की अब तो मुझे एक्टर ही बनना है। उस प्ले की वजह से ये बंदा इतना फेमस हो गया था की सारे टीचर भी उसे हीरो कह कर बुलाने लग गए पर किसी ने सही ही कहा है- कामयाबी के रस्ते कभी भी सीधे नहीं होते । कुछ ऐसा ही हुआ हमारे ROCKY भाई YASH के साथ।

Rocking Star Yash, Pan India Star Yash, NAVEEN KUMAR GAUDA, YASH BIOGRAPHY HINDI

Read More About- Is Tripti NO.1 Crush?

जब घर से निकले मात्र 300 रुपये लेकर:

Yash ने अपनी फैमिली के कहने पर ग्रेजुएशन पूरा तो कर लिया पर उनकी फैमिली अब भी उनके एक्टिंग के सपने को लेकर न खुश थी। जैसा की उनके घर वाले चाहते थे की यश कोई गवर्मेंट जॉब करें पर YASH को चढ़ा अपने सपने का जुनून कौन ही उतार सकता था। इस बार यश ने अपने पेरेंट्स से झगड़ा कर के मानो जैसे उनको अल्टीमेटम दिया की अब घर वापस आऊंगा तो एक्टर बन कर ही आऊंगा, वरना नहीं आऊंगा। पर यश के फादर ने एक शर्त रखी की अगर तू बैंगलोर जायेगा, तो किसी भी रिश्तेदार के घर नहीं रुकेगा। पापा की बात यश ने मान ली और जेब में मात्र 300 रुपये लेकर बैंगलोर के लिए निकल पड़े।

ROCKING STAR YASH को सोना पड़ा बस स्टॉप पर :

YASH ने अपनी जिद नहीं छोड़ी ना छोड़ी उन्होंने अपने सपनों की ख्वाहिश। शुरुआत में तो उन्हें बैंगलोर में कोई काम नहीं मिल पा रहा था। पर 16 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने सपनों को अधूरा छोड़ने का फैसला नहीं किया। यश ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पे एक फिल्म ज्वाइन की पर कहते है ना भगवान परीक्षा भी उसी की लेता है जो उस काबिल होता है। वो फिल्म मात्र 2 दिन में ही कैंसल हो गयी और Yash के हाथ फिर से निराशा से भर गए। पर कुछ ही दिनों बाद उन्हें बेनागा ड्रामा ट्रूप नाटक मंडली में काम करने का मौका मिला। पर उन्हें उसमे बैक स्टेज पे काम करना पड़ा जैसे की चाय बिस्कुट लाना, स्टेज ठीक करना, चेयर्स और भी काम वगैरह वगैरह। जिसके लिए उन्हें 50 रुपये भी मिलते थे।

जी हाँ मैं अपने Rocking Star Yash की ही बात कर रहा हूँ। कई बार होता है न की हमें जिस चीज़ की तलाश होती है वो आसानी से नहीं मिलती बल्कि उसके लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है, और वहां भी अगर किस्मत सही रही सब कुछ बराबर हुआ तब तो ठीक नहीं तो फिर से शून्य से शुरू करना पड़ता है क्यूंकि खुद से और भी कई लोगों से किया वादा जो निभाना है। यश के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था पैसे न होने की वजह से उन्हें बस स्टॉप पे भी सोना पड़ा। इतनी मुसीबतों के बावजूद भी इस बन्दे ने अपनी जिद नहीं छोड़ी। क्यूंकि पापा को प्रॉमिस किया था की किसी भी रिलेटिव के घर नहीं जाऊंगा।

Yash का पहला टीवी शो :

धीरे धीरे Yash फिल्म इंडस्ट्री से फेमिलिअर होते रहे और यश को कुछ प्ले मिलने लग गए ,चीज़े संभलने लगीं कॉन्टेक्ट्स बढ़ने लगे। यश की एक्टिंग में आते सुधार ने आखिरकार उन्हें एक टीवी सीरियल शो में काम दिलवाया। जिसका नाम नंदा गोकुला था। जिसमे उन्होंने 3 साल तक काम किया और यहीं से Rocking Star Yash की गाड़ी पटरी पर आने लग गयी और अब यश को लोगों ने धीरे धीरे पहचानना शुरू कर दिया था, और फिल्मों में भी लगभग काम मिलना शुरू हो गया था।

Yash KGF, Rocking Star Yash, NAVEEN KUMAR GAUDA,

First Film of Rocking Star Yash: ( यश की पहली फिल्म )

फिल्म ‘मोगिना मनसु’ से, यश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की। इस फिल्म में उनके अपोजिट राधिका पंडित स्टार थीं और यश को सपोर्टिंग एक्टर के लिए उन्हें  Filmfare Award for Best Supporting Actor  का अवार्ड मिला। इस फिल्म को उनका ब्रेकथ्रू भी माना जाता है। इसके बाद तो जैसे इस बंदे का दौर शुरू हो गया। इस फिल्म के बाद यश ने कई सक्सेसफुल फिल्म्स की जैसे की लकी, रॉकी, गूगली। यश की कुछ फिल्म्स की लिस्ट निचे दी हुई है।

YEAR FILMS ROLE
2008 MOGINA MANASSU Rahul
ROCKY ROCKY
2012 LUCKY VICKY
JAANU SIDHARTH
DRAMA T.K. VENKATESHA 
2013 GOOGLY SHARATH
2014 GAJAKESARI KRISHNA  AND BAHUBALI
2015 MASTER PIECE YUVA
2018 KGF CHAPTER 1 RAJA KRISHNAPPA बैरया “ROCKY BHAI”
2022 KGF CHAPTER 2 ROCKY BHAI 

इन फिल्म्स के बाद इस बन्दे का जैसे दौर शुरू हो गया। इन सारी मूवीज को मिलाकर यश ने आज तक मात्र 20 फिल्में ही की हैं। यश का फिल्म्स को लेकर टॉपिक सिलेक्शन एक दम बिंदास है।

ROCKING STAR YASH की लव स्टोरी:

इन सब के बीच YASH की मुलाकात राधिका पंडित से हुई थी। जब वो अपना पहला टीवी शो “नंदा गोकुल” कर रहे थे। यश और राधिका की दोस्ती तो पहले से थी पर वो वक़्त के साथ धीरे धीरे प्यार में बदल गयी। 2016 में उन्होंने राधिका पंडित के साथ प्रेम विवाह किया।

एक दिलचस्प बात :

उस वक़्त की एक दिलचस्प बात ये है की जहाँ बड़े से बड़े बॉलीवुड एक्टर अपनी शादी में कुछ ही गिने चुने लोगों को इन्वाइट कर के फुल सिक्योरिटी के साथ शादी करते हैं वहीं YASH ने पूरे कर्नाटका को ओपन इनविटेशन दिया शादी में आने का और उस वक़्त लगभग 40 हजार के करीब लोग उसमे शामिल हुए। जहाँ पे 50-60 लोगों को सँभालते सँभालते नाक में दम आ जाता है वहीं यश ने 40 हजार से भी ज्यादा लोगों को कैसे मैनेज किया होगा? I don’t think, You Can Even इमेजिन। शादी के एक महीने बाद भी यश और राधिका को अपने फैंस से गिफ्ट मिलते रहते थे। उस वक़्त ये न्यूज़ हर अख़बार की हेडलाइंस बन चुकी थी। इसीलिए YASH रियल लाइफ हीरो भी मने जाते हैं।

Yash and Radhika, Yash Wife Radhika, YASH LOVE STORY, YASH BIOGRAPHY
जब राजामौली ने की तारीफ :

बात उन दिनों की है जब YASH को काफी फेम मिल चूका था लोग उन्हें जानने लगे थे पर यश के पापा तब भी अपनी बस ड्राइवर की नौकरी कर रहे थे। तब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा की अब तो आपका बेटा इतना सक्सेसफुल इंसान है, उसके पास पर्याप्त पैसा है, सब कुछ है फिर आप तब भी ये नौकरी क्यों कर रहे हैं ? यश के पापा ने बहुत ही अच्छा जवाब दिया- उन्होंने कहा यश अपना काम कर रहा है और मैं अपना काम। उनकी इस बात की तारीफ साउथ के दमदार डायरेक्टर एस एस राजामौली जी ने भी की है।

जब बदली किस्मत रातों रात :

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी K.G.F. ने YASH को रातों रात स्टार से Rocking Star Yash बना दिया पर ये सिर्फ कहने की बातें हैं की रातों रात स्टार बन गया ये बंदा। किसी ने सही ही कहा है की लोग सिर्फ आपकी कामयाबी देखते हैं पर उस कामयाबी के पीछे की गयी आपकी मेहनत नहीं, फुटपाथ पर गुजरने वाली रातें नहीं, दर दर खाई गयी उस कामयाबी के लिए वो ठोकरे नहीं, हाँ नहीं दिखती किसी को ये सारी बातें। K.G.F. Chapter1 के बाद आई फिल्म K.G.F. Chapter 2 ने तो धूम मचा दी ब्लॉकबस्टर होने वाली इस मूवी ने YASH को एक ब्रांड ही नहीं बल्कि एक पैन इंडिया ROCKING STAR YASH बना दिया है।

Yash In KGF Chapter 1 or KGF chapter 2
A scene From K.G.F. 

Yash Upcoming Movies:

कन्नड़ सिनेमा से ताल्लुक रखने वाले Rocking Star Yash ने K.G.F. में 6 करोड़ रूपये फीस ली थी। वहीं K.G.F. चैप्टर 2 के लिए यश ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किये थे। यश की अब हर फिल्म में फीस बढ़ती जा रही है। Yash की Upcoming Film TOXIC होने वाली है। जो नाम से ही टॉक्सिक है वो कहानी में कितना Toxic होगा ये तो सब जानते हैं, हालाँकि आज इस बन्दे का स्वाग कितना है ये कोई बताने वाली बात नहीं है। ये पूरा INDIA जनता है।

प्रेरणा:

अपने ROCKING STAR YASH के जीवन से सीखने वाली बात ये है की जब तक अपनी मंजिल को न पा लो मेहनत करो, वो सब करो जो तुम्हे करना पड़े, उस मंजिल को पाने के लिए जिसके तुम हकदार हो, जिसके सपने तुमने खुली आँखों से बुने हैं। इतनी जगह ठोकरे खाने के बावजूद YASH ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और जो देखा वो सब कुछ आज पूरी दुनिया के सामने है।

मिलते हैं अब अगली किसी धांसू पोस्ट में। पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया❤️🙏😊 KEEP Smiling. Keep Shinning.

Spread the love &😊❤️Keep Supporting

Ayush Awasthi

Hi, I’m Ayush Awasthi, a passionate blogger and content creator. At *Gyan for You* Just Working on Myself for Myself by Myself. I share valuable trends across Entertainment, Historical  persons and Cricket to keep you informed and inspired

View all posts by Ayush Awasthi

3 thoughts on “Rocking Star Yash कौन है बस ड्राइवर का लड़का?”

Leave a Comment

error: Content is protected !! Sorry Boss 😉
Index