मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakaravarthy की ये कहानी आपको जरूर मोटीवेट करेगी

आईपीएल के रहस्यमयी स्पिनर Varun Chakaravarthy की जीवनी, क्रिकेट करियर, भारतीय टीम में चयन और Cahmpions Trophy तक उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने तथ्य। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

एक ऐसा तेज गेंदबाज़ जो आज चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा है पर उसकी बोलिंग में रफ़्तार नहीं बल्कि जादू है। जादू इसलिए क्यूंकि जो कभी तेज गेंदबाज़ था वो आज मिस्ट्री स्पिनर है। हाँ वही वरुण चक्रवर्ती जिनका योगदान आज भारत को फाइनल तक ले आया है। क्यों ? क्या ? कब ? कैसे ? सब जानेंगे आज Varun Chakaravarthy Biography in Hindi में

प्रारंभिक जीवन और पढ़ाई (Varun Chakaravarthy Birth & Education)

Varun Chakaravarthy का जन्म 29 अगस्त 1991 को तमिलनाडु के बिड़ला नगर में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, जहां शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती थी। उनके माता-पिता चाहते थे कि वह एक सुरक्षित करियर अपनाएं। जैसा की एक मिडिल क्लास परिवार में हर माँ बाप चाहते हैं।

Varun Chakravarthy biography in hindi
Mystery spinner Varun Chakravarthy

वरुण ने अपनी शुरुआती शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से की और बाद में एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की। उनका क्रिकेट से नाता बचपन से था, लेकिन जब 17 साल की उम्र में उन्हें सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया और पूरी तरह पढ़ाई में ध्यान लगाया।

क्रिकेट छोड़ने का फैसला और आर्किटेक्ट बनने की यात्रा

वरुण को क्रिकेट से बहुत लगाव था पर ऐज ग्रुप के क्रिकेट में उन्हें हमेशा रिजेक्शन ही मिला जो टाइम एक क्रिकेटर के सबसे जरुरी होता है उसमे वरुण को बार बार निराशा ही झेलनी पड़ी इसी को देखते हुए उनके माता पिता ने उन्हें क्रिकेट को छोड़ने के लिए कहा ।

Varun Chakravarthy biography in hindi
India spinner Varun Chakravarthy

क्रिकेट छोड़ने की वजह:

Varun Chakaravarthy ने जब 17 साल की उम्र में राज्य स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो वह एक तेज गेंदबाज थे। लेकिन एक तेज गेंदबाज़ को लगातार चोटों का सामना करना पड़ता है और इसी के कारण वह ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके और क्रिकेट छोड़ दिया।

Read More : कैसे बने पहले बल्लेबाज़ ?

आर्किटेक्चर में करियर:

क्रिकेट छोड़ने के बाद Varun ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की और दो साल तक एक आर्किटेक्ट के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन उनका मन हमेशा क्रिकेट की ओर खिंचता रहा। सुबह 10 से 6 की नौकरी, आरामदायक जिंदगी, अच्छी तनख्वाह ये सब कुछ था वरुण की जिंदगी में और जो नहीं था वो था उनका सपना जिसे उन्होंने कई साल पहले ही एक डिब्बे में बंद कर के रख दिया था।

Varun Chakravarthy biography in hindi
Varun Chakravarthy biography in hindi

क्रिकेट में वापसी का फैसला:

25 की उम्र में जब ज्यादातर लोग इंडिया या रणजी खेल रहे होते हैं तब वरुण ने तय किया दुबारा क्रिकेट ज्वाइन करने का क्यूंकि क्रिकेट का कीड़ा अभी भी कहीं तो जिन्दा था जिस सपने को उन्हें जाना था। जब वह आर्किटेक्ट की नौकरी कर रहे थे, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली जुनून क्रिकेट ही है। उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस किया।

संघर्ष से क्रिकेट में वापसी (Varun Chakaravarthy  Struggle & Comeback)

2015 में, जब वरुण 24 साल के थे, उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया। लेकिन इस बार उन्होंने खुद को तेज गेंदबाज के बजाय एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में तैयार किया। क्यूंकि वरुण को इससे पहले कई बार घुटने की चोट का सामना करना पड़ा था इसीलिए उन्होंने स्पिन को अपना हथियार बनाया।

टेनिस बॉल क्रिकेट:

वरुण ने सबसे पहले टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया, जिससे उनकी कैरम बॉल जैसी विविध गेंदें और निखरने लगीं।

लोकल क्लब क्रिकेट:

उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न क्लबों में खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाना शुरू किया।

वरुण ने अपनी बोलिंग में कई सारे वैरिएशंस जोड़े जैसे लेग ब्रेक, गूगली, कैरम, टॉप स्पिन, स्लाइडर और इस तरह से वरुण ने अपने आपको एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में तैयार किया।

Read More: क्यों ट्रोल किये गए जसप्रीत बुमराह ?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL):

चेन्नई के 2017-2018 के लीग सीजन में वरुण ने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया, उन्होंने TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया। Varun Chakaravarthy ने जुबली क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए शानदार इकोनॉमी 3.06 के साथ 7 मैच में 31 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था

Varun Chakravarthy (Cricketer) Wiki, Age, Wife, Family, Net Worth, Biography in hindi & More
Varun Chakravarthy

उनके इस प्रदर्शन के कारण वह पहली बार क्रिकेट जगत में सुर्खियों में आए। इसके बाद वरुण को TNPL में खेलने का मौका मिला। मदुरै पैंथर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई।

आईपीएल करियर और सफलता (

Varun Chakaravarthy

IPL Journey & Success)

वरुण चक्रवर्ती का नाम उनकी पर्फोमन्स के दम पर आईपीएल में आ चुका था और हर टीम वरुण को खरीदना चाहती थी।

Varun Chakravarthy (Cricketer) biography in hindi
Varun Chakravarthy (Cricketer)

आईपीएल 2019: पहली बार ऑक्शन में धमाका (varun chakravarthy IPL)

 2019 में, वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। यह रकम किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी थी। पर यहाँ भी वरुण के लिए कोई मौका नहीं था उन्हें सिर्फ 1 मैच ही खेलने को मिला और उसमे वो अपना जादू नहीं दिखा पाए और नेक्स्ट ईयर उन्हें टीम ने उन्हें बाहर कर दिया।

डेब्यू मैच: 
वरुण ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, लेकिन वह महंगे साबित हुए और उन्हें सिर्फ 3 ओवर में 35 रन पड़े। इसके बाद वह चोटिल हो गए और पूरा सीजन बाहर रहे।

Varun Chakravarthy biography in hindi
Varun Chakravarthy biography in hindi

आईपीएल 2020 :

2020 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वालों ने इन पर भरोसा दिखाया और वरुण को 4 करोड़ रूपये में इन्हे खरीदा। इस बार वरुण को खुद की काबिलियत को साबित करना था और वही हुआ इन्होने अपनी मिस्ट्री गेंदबाज़ी से बड़े बड़े धुरंधरों को नचा दिया। Varun Chakaravarthy ने 5/20 का बेस्ट बॉलिंग फिगर दर्ज किया, जो उस सीजन में किसी भी गेंदबाज का बेस्ट था।

उन्होंने अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया और जल्द ही केकेआर के प्रमुख स्पिनर बन गए।

आईपीएल की खोज :

2021 के आईपीएल में वरुण को सीजन की बेहतरीन खोज माना जाने लगा और यही नहीं वरुण ने M.S. Dhoni को एक ही सीजन में 2 बार आउट किया और ऐसा करने वाले वो IPL के पांचवें गेंदबाज़ बन गए।

Read More : तो फिर से नजर आये आश्विन CSK में ?

भारतीय टीम में चयन और टी20 वर्ल्ड कप (

Varun Chakaravarthy

India Selection & T20 World Cup)

आईपीएल की सफलता वरुण को इंटरनेशनल क्रिकेट तक खींच लाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में उनका सिलेक्शन हो गया पर इंतज़ार अब भी ख़त्म नहीं हुआ था, इंजरी के कारन वरुण को बाहर होना पड़ा। उसके बाद इंग्लैंड के अगेंस्ट उनका नाम फिर से सेलेक्ट किया गया पर फिटनेस टेस्ट पास न कर पाने के कारन उन्हें फिर से बाहर होना पड़ा।

Varun Chakravarthy biography in hindi
Varun Chakravarthy

ख़त्म हुआ इंतज़ार 

जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ ODI और T20 में वरुण का सिलेक्शन हुआ उसके बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया जब 25 जुलाई 2021 को Varun Chakaravarthy  का T20 डेब्यू हुआ।

चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण का कमाल (Varun Chakaravarthy in Champions Trophy)

जिस वरुण को लोग देखना नहीं पसंद करते थे वही आज उनका गुड़गान गाते नहीं थक रहे हैं, जहाँ बड़े बड़े दिग्गजों ने वरुण को रिजेक्ट किया था आज वही उसका शोर मचा रहे हैं। तो मैच था न्यूजीलैंड के खिलाफ और भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच खेल रहा था उस मैच में वरुण ने 5 विकेट लेकर भारत को बेहतरीन जीत दिला दी और यही नहीं सेमीफइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ट्रेविस हेड को भी चलता किया जिसके चलते भारत ने उस मैच को आसानी से जीत लिया।

India spinner Varun Chakravarthy to work hard to make his deliveries more mysterious
India spinner Varun Chakravarthy

अनसुने रोचक तथ्य (Unknown Facts about Varun Chakravarthy)

📌 क्रिकेट छोड़ने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं छोड़ी। वह जब आर्किटेक्ट थे, तब भी अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे।

📌 उनके पास 7 तरह की गेंदें हैं, जिनमें ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, गूगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉप स्पिन और स्लाइडर शामिल हैं।

📌 2018 में वरुण चक्रवर्ती चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ट्रायल में रिजेक्ट हो गए थे।

📌 TNPL के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। पहले वह क्लब क्रिकेट में ही संघर्ष कर रहे थे, लेकिन TNPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल टीमों की नजर उन पर पड़ी।

📌 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी थे।

📌 33 साल की उम्र में जहाँ अधिकतर खिलाडी संन्यास लेने के बारे में सोचने लगते हैं तब वरुण प्लेयर ऑफ़ द मैच बन जाते हैं।

प्रेरणा :

वरुण चक्रवर्ती की कहानी संघर्ष और जुनून की मिसाल है। एक आर्किटेक्ट से लेकर आईपीएल के स्टार स्पिनर और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने तक का उनका सफर आसान नहीं था। उन्होंने अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। क्या वह आईपीएल में फिर से धमाल मचाएंगे? यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन उनका सफर हमें यही सिखाता है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

मैं आशा करता हूँ की Varun Chakaravarthy Biography In Hindi आर्टिक्ल आप सबको पसंद आया होगा और यहाँ तक article को पढ़ने के लिए Gyan For You की तरफ से आप सभी का दिल से धन्यवाद। इस Article को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि हम आगे और भी कई शानदार आर्टिकल्स लिखते रहें।❤️आपका सपोर्ट हमे काफी मोटीवेट करता है😊Follow Our Watsapp चैनल

Spread the love &😊❤️Keep Supporting

Ayush Awasthi

Hi, I’m Ayush Awasthi, a passionate blogger and content creator. At *Gyan for You* Just Working on Myself for Myself by Myself. I share valuable trends across Entertainment, Historical  persons and Cricket to keep you informed and inspired

View all posts by Ayush Awasthi

2 thoughts on “मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakaravarthy की ये कहानी आपको जरूर मोटीवेट करेगी”

Leave a Comment

error: Content is protected !! Sorry Boss 😉
Index