कैसे बने Abhishek Banerjee हथौड़ा त्यागी

Abhishek Banerjee जो किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। 

Abhishek Banerjee जिनका बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता न होने के बावजूद भी अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले अभिषेक का जन्म 5 मई 1985 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में हुआ था। अभिषेक के पिता खुद किसी हीरो से कम नहीं हैं जो खुद एक रियल लाइफ में CISF (Central Industrial Security Force) कमांडेंट थे। उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। अभिषेक ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली से पूरा किया ठीक उसके बाद अभिषेक ने कंप्यूटर साइंस लिया पर किसी कारण वश वो ड्राप आउट हो गए फिर अभिषेक ने (KMC) Kirori Mal College, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से English honours course पूरा किया।

Abhishek Banerjee का करियर -:

Abhishek Banerjee के पिता चाहते थे की वो IAS, आईपीएस अफसर बने पर अभिषेक की रूचि हमेशा से एक एक्टर बनने की थी। अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत Delhi थियेटर से की थी। अभिषेक ने DD शो School Days में भी काम किया और 2006 में पहली बार उन्हें रंग दे बसंती में छोटा सा रोल करने का मौका मिला, 2008 में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने वाले अभिषेक ने जैसे की ठान लिया हो की उन्हें अब एक्टर बनना ही है| अभिषेक के शुरूआती दिन काफी मशक्कत भरे और जुझारू भी रहे उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत करना शुरू कर दिया था। उस दौरान उनकी मुलाकात गौतम किशन चंदानी (Casting Director) जी से हुई। उसके 2 साल बाद उन्होंने The Dirty Picture और No One Killed Jessica. में कास्टिंग डाइरेक्टर के तौर पर काम भी किया। Abhishek Banerjee की कुछ फिल्में कास्टिंग डाइरेक्टर के तौर पर :

YEAR FILMS
2010  KNOCKOUT 
2011 NO ONE KILLED JESSICA 
THE DIRTY PICTURE
2013 BAJATE RAHO
MICKEY VIRUS
2015 GABBAR IS BACK
2016 DEAR DAD 
DO LAFZON KI KAHANI 
ROCK ON 2
2017 SECRET SUPERSTAR
AJJI 
TOILET: EK PREM KATHA
2018 BRIJ MOHAN AMAR RAHE
2019 THE SKY IS PINK
2020 KALANK
PATAAL LOK

Abhishek Banerjee Business -:

शायद कुछ ही लोगों को पता हो की Abhishek Banerjee खुद का एक सक्सेसफुल बिज़नेस भी रन कर रहे हैं। इस बिज़नेस का नाम है CASTING  BAY जिसे मुंबई में आने वाले नए कलाकार CB के नाम से भी पुकारते हैं। इस बिज़नेस की शुरुआत उन्होंने 2015 में अपने मित्र अनमोल के साथ की थी। शुरूआती दिनों में ज्यादा फिल्मे न मिल पाने के कारण मुंबई में पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उस वक़्त साइड इनकम के लिए ये बिज़नेस ही उनका सहारा बना था। इससे होने वाली इनकम को वो अपने मित्र के साथ बांटते थे और अपने सपनों को पूरा करने में लगे थे। एक इंटरव्यू में Abhishek Banerjee ने जिक्र किया था की उन्हें FILM अग्निपथ ( Agneepath ) के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर असाइन ( Assign ) किया गया था। फिल्म के बीच में करण मल्होत्रा (डाइरेक्टर) को कास्टिंग पसंद नहीं आई और उन्होंने अभिषेक बैनर्जी को फिल्म से निकाल दिया हालाँकि इससे अभिषेक के करियर को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने Gabbar is back, Toilet: Ek Prem Katha, Kalank और  Patal lok जैसी  वेब सीरीज़ में दमदार कास्टिंग की है।

Read More About Ruturaj Gaikwad :

एक्टर के तौर पर Abhishek Banerjee -:

साल 2006 में रंग दे बसंती फिल्म में छोटा सा रोल करने वाले Abhishek Banerjee के अभिनय की शुरुआत हो चुकी थी, पर मन मुताबिक पहचान अभी भी कोसों दूर थी। अभिषेक ने हार कभी नहीं मानी उन्हें जो भी रोल मिलता उसे वो शिद्दत से निभाते और उस रोल में जान डाल देते। उन्होंने 2011 में नो वन किल्ड जेसिका, 2013 में बॉम्बे टॉकीज़ में छोटा सा अभिनय किया। 2015 में आने वाली शार्ट फिल्म Fuddu Boys or Agli Baar में भी छोटा सा अभिनय किया पर अभिषेक को जिस मुकाम की तलाश थी, वो आया 2018 में जब उन्हें STREE फिल्म मिली और उन्हें Jana का रोल मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और अपने इस अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली, यही नहीं उन्हें इस अभिनय के लिए ZEE CINE AWARD की तरफ से ( बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल ) का खिताब भी मिला। अभिषेक के करियर को जैसे पंख लग गए हों और हो भी क्यों न ? जिस मेहनत और लगन के साथ वो अपने सपनों को बुन रहे थे, वो अब तैयार थे उन्हें ओढ़ने के लिए। इसके बाद अभिषेक ने Mirzapur web series में कम्पाऊंडर का जबरदस्त रोल निभाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अभिषेक ने Dream Girl, Bala, Rashmi Rocket, Highway जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई जो दर्शकों को खूब मन भाईं। एक्टर के तौर पर भी Abhishek Banerjee अभी तक काफी सफल रहे हैं। अभी हाल ही में रिलीज़ होने वाली फिल्में जैसे 2022 में भेड़िया ( Bhediya ), 2023 में आई फिल्म Apurva और Dream गर्ल 2 में उनकी भूमिका शानदार रही। 2024 तो उनके लिए वाकई शानदार रहा उन्होंने वेदा ( VEDA ) जैसी फिल्म में जॉन इब्राहिम जैसे बड़े स्टार एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर की और खतरनाक भूमिका में नजर आए उसके बाद उन्हें STREE 2 में भी देखा गया jana के रोल में उन्होंने दोबारा से सुर्खियां बटोरी। ये सारी फिल्में उनकी सुपर हिट रहीं।

प्रेरणा -:

जीवन Abhishek Banerjee जैसे महान एक्टर का हो या एक आम इंसान का कठिनाइयां और संघर्ष तो सबके जीवन में है और बिना संघर्ष, कठिनाई, दर्द, ठोकर झेले जीवन के सपनों तक पहुंचना न मुमकिन है और ये सब झेलने के बाद जीवन जीने का मजा दुगना हो जाता है। तपस्या की आंच पर सेंकी गयी मेहनत की रोटी हमेशा रंग लाती है। ये निर्भर आप पर करता है की आप अपने मुश्किल वक़्त में गिरते हो या उससे सीख कर निखरते हो।

मिलते है अब अगली पोस्ट में। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Keep Smiling, Keep Sharing, Keep Supporting.

Spread the love &😊❤️Keep Supporting

Ayush Awasthi

Hi, I’m Ayush Awasthi, a passionate blogger and content creator. At *Gyan for You* Just Working on Myself for Myself by Myself. I share valuable trends across Entertainment, Historical  persons and Cricket to keep you informed and inspired

View all posts by Ayush Awasthi

4 thoughts on “कैसे बने Abhishek Banerjee हथौड़ा त्यागी”

Leave a Comment

error: Content is protected !! Sorry Boss 😉
Index