कैसे बनीं ? Namita Thapar, Shark Tank India की जज !

Namita Thapar, भारत की मशहूर बिजनेसवुमन और ‘Shark Tank India’ की लोकप्रिय जज हैं, Namita Thapar ने अपने संघर्ष, जुनून और मेहनत से एमक्योर फार्मास्युटिकल्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। जानिए उनकी अनसुनी कहानी, सफलता के रहस्य और कुछ ऐसे रोचक तथ्य, जो शायद ही किसी ने सुने हों।

Content In This Post

Namita Thapar  – एक प्रेरणादायक महिला उद्यमी की कहानी

जहाँ बिजनेस की दुनिया में पुरुषों का वर्चस्व माना जाता है, जहाँ हर किसी को लगता है पुरुषों जैसी काबिलियत या बिज़नेस को सँभालने का हुनर सिर्फ पुरुषों के पास ही होता है। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जो इस सोच को तोड़कर अपनी अलग पहचान बनाती हैं। नमिता थापर उन्हीं महिलाओं में से एक हैं।

Namita Thapar Biography In Hindi
Namita Thapar

एक ऐसी लड़की जिसने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की पढ़ाई की, फिर अमेरिका में एक सफल करियर बनाया, लेकिन अपने परिवार के बिजनेस को आगे ले जाने के लिए सबकुछ छोड़कर भारत लौट आईं। आज वह न सिर्फ एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) हैं, बल्कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ की जानी-मानी जज भी बन चुकी हैं। (शार्क टैंक इंडिया) में उनकी फेमस लाइन तो सबको पता होगी ? है न !

पर उनकी ये राह आसान तो बिलकुल भी न थी? आइए जानते हैं उनके संघर्ष, असफलताओं और एक सफल बिजनेसवुमन बनने की कहानी। तो स्वागत है आप सबका Namita Thapar Biography In Hindi में ।

बचपन और शिक्षा – एक साधारण शुरुआत:

महाराष्ट्र के पुणे, में Namita Thapar का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। नमिता थापर का जन्म साल 1977 में 21 मार्च को हुआ था। उनके पिता सतीश मेहता ने एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की शुरुआत की थी, लेकिन तब यह कंपनी उतनी बड़ी नहीं थी।

Namita Thapar Biography
Namita Thapar Biography

पुणे की लड़की, जिसने सपनों की उड़ान भरी

बचपन से ही Namita पढ़ाई में तेज थीं। उनका सपना था कि वह कुछ बड़ा करें और अपनी अलग पहचान बनाएं। पुणे में रहने के कारन ही उनकी पढाई भी उसी जगह पर हुई और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन भी पुणे यूनिवर्सिटी से ही किया

उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की पढ़ाई की और भारत के टॉप CA टॉपर्स में शामिल हुईं। लेकिन नमिता जी का सफर यहाँ कहाँ रुकने वाला था ? इसके आगे की पढाई करने के लिए उन्होंने अमेरिका की ओर रुख किया।

Read More – कैसे बन गए विक्की, बॉलीवुड के सुपरस्टार ?

अमेरिका में करियर – एक बड़ी जॉब, लेकिन दिल नहीं लगा!

CA बनने के बाद, नमिता अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने Duke University’s Fuqua School of Business से MBA किया। इसके बाद नमिता ने अपने करियर की शुरुआत की।

Namita Thapar Biography In Hindi
Namita Thapar

अमेरिका में शानदार करियर

MBA करने के बाद, उन्हें अमेरिका की ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी Guidant Corporation में नौकरी मिली। यहां उन्होंने 6 साल तक काम किया और बिजनेस की बारीकियों को समझा। सब कुछ ठीक चल रहा था अच्छी सैलरी, अच्छी जॉब पर नमिता को कुछ अधूरा लगता था।

लेकिन कुछ अधूरा सा था…

अमेरिका जैसे बड़े देश में एक सुरक्षित और सफल करियर होने के बावजूद, नमिता का दिल हमेशा भारत में था। उन्हें लगता था कि वह अपने पिता के बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं और नमिता ने समय लेकर अपने दिल की सुनी।

और फिर आया नमिता थापर का सबसे बड़ा फैसला – अमेरिका को छोड़कर अपने वतन भारत लौटने का।

Read More – नीरज चोपड़ा के अनसुने तथ्य :

Namita Thapar Biography
Namita Thapar

भारत वापसी – परिवार के बिजनेस में अपनी पहचान बनाना

जब नमिता भारत लौटीं, तो यह सबके लिए सरप्राइजिंग था। उन्हें कई लोगों ने कहा कि “इतनी बड़ी जॉब छोड़कर आना सही फैसला नहीं है।” क्यूंकि भारत में तो इतनी बड़ी सैलरी और इतना रसूख मिलने से रहा और बिलकुल वैसे ही जैसा की हम सब की लाइफ में कई लोग होते हैं बिन मांगे ज्ञान देने वाले।

लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी सिर्फ अपने दिल की सुनी और 2007 में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ( Emcure Pharmaceuticals) में जॉइन कर लिया। जो की उनके खुद के पिता जी की थी।

क्या पिता ने सीधे CEO बना दिया?

नहीं! कई लोग सोचते हैं कि Namita Thapar को उनके पिता ने उन्हें तुरंत कंपनी में ऊंचा पद दे दिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने नीचे से शुरुआत की, छोटी-छोटी चीजें सीखीं बिज़नेस करने की उसकी रन करने की बारीकियों को समझा और धीरे-धीरे अपनी काबिलियत साबित की।

एमक्योर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली Namita Thapar

Namita Thapar के नेतृत्व में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने जबरदस्त ग्रोथ की नमिता की स्ट्रेटेजीज काफी सफल रहीं और आज यह कंपनी भारत की टॉप फार्मा कंपनियों में शामिल है, जिसकी वैल्यू 6,000 करोड़ से भी ज्यादा है।

Namita Shark Tank ‘शार्क टैंक इंडिया’ से नई पहचान

जब साल 2021 में भारत में ‘Shark Tank India’ लॉन्च हुआ, तो यह शो बिजनेस आइडियाज के लिए क्रांतिकारी साबित हुआ। इस शो ने कई सारे छोटे बड़े स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया और साथ ही साथ कई सारे एंट्रेप्रेनयर बनने की तमन्ना रखने वाले लोगों को प्रोत्साहित भी किया।

Namita Thapar Shark Tank

बिजनेस की दुनिया से टीवी तक का सफर

बिज़नेस की दुनिया में तो नमिता का सिक्का बोल ही रहा था पर शार्क टैंक जैसे बड़े शो में भी नमिता ने खुद को प्रूव किया। इस शो की जज बनीं Namita Thapar की सादगी, ईमानदारी और बिजनेस नॉलेज ने सबको प्रभावित किया।

उनकी एक लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और वह घर-घर में मशहूर हो गईं। वो लाइन आपको पता है ? “ये मेरी एक्सपर्टीज़ नहीं है, मैं इससे बाहर रहूंगी” कुछ याद आया अब ?

Namita Thapar Husband और वैवाहिक जीवन:

नमिता थापर ने अपनी शादी एक मशहूर बिजनेसमैन विकास थापर संग रचाई जो वर्तमान में उनकी कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। Vikas Thapar को बिज़नेस के क्षेत्र में कई बड़ी बड़ी कॉर्पोरेट कम्पनीज को वित्तीय सहायता और अपनी असाधारण एक्सपेर्टीस प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

Namita Thapar Biography
Namita Thapar Husband

Namita Thapar Son:

जहाँ Vikas Thapar को अपनी लाइफ को निजी रखना अच्छा लगता है वहीँ दूसरी ओर Namita Thapar को सोशल मीडिया पे एक्टिव रहना काफी पसंद है। उनके दो बेटे भी हैं जिनका नाम Jay Thapar और Veer Thapar है।

अनसुने फैक्ट्स – जो शायद ही किसी को पता हों!

  • एक्टिंग में भी दिलचस्पी थी :
    बहुत कम लोग जानते हैं कि बचपन में नमिता को एक्टिंग का भी शौक था और उन्होंने कई ड्रामा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।
  • स्टार्टअप्स में भारी निवेश :
    शार्क टैंक के अलावा, वह 40 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निवेश कर चुकी हैं।
  • एक किताब भी लिखी है :
    नमिता ने अपनी एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है “The Dolphin and The Shark” जिसमें उन्होंने अपने बिजनेस के अनुभव और सफलता के मंत्र साझा किए हैं।
  • महिलाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास :
    वह “Uncondition Yourself” नाम का एक इनिशिएटिव चला रही हैं, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है।
Namita Thapar Famous Shark
Credit : Instagram

आगे की राह – क्या है Namita Thapar का अगला कदम?

जैसा की हम सब जानते हैं नमिता एक बिज़नेस वुमन हैं तो आने वाले समय में वो अपने व्यवसाय को और आगे तक ले जाना पसंद करेंगी।

  • एमक्योर को और ग्लोबल बनाना🚀 
  • स्टार्टअप्स में ज्यादा निवेश करना💰 
  • महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाना🫱🏽‍🫲🏾🫱🏻‍🫲🏼

निष्कर्ष – क्यों हैं नमिता थापर एक सच्ची प्रेरणा?

नमिता थापर ने यह साबित कर दिया कि अगर आपके पास जुनून और हिम्मत है, तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। Namita Thapar ने न सिर्फ अपने पिता के बिजनेस को सफल बनाया, बल्कि खुद की अलग पहचान भी बनाई। वह सिर्फ एक बिजनेसवुमन नहीं हैं, बल्कि लाखों युवाओं, खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

क्या आप भी उनका ये सफर देखकर प्रेरित महसूस कर रहे हैं? 😊

मैं आशा करता हूँ की Namita Thapar Biography In Hindi आर्टिक्ल आप सबको पसंद आया होगा और यहाँ तक article को पढ़ने के लिए Gyan For You की तरफ से आप सभी का दिल से धन्यवाद। इस Article को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि हम आगे और भी कई शानदार आर्टिकल्स लिखते रहें।❤️आपका सपोर्ट हमे काफी मोटीवेट करता है😊Follow Our Watsapp चैनल

Spread the love &😊❤️Keep Supporting

Ayush Awasthi

Hi, I’m Ayush Awasthi, a passionate blogger and content creator. At *Gyan for You* Just Working on Myself for Myself by Myself. I share valuable trends across Entertainment, Historical  persons and Cricket to keep you informed and inspired

View all posts by Ayush Awasthi

Leave a Comment

error: Content is protected !! Sorry Boss 😉

Content In This Post

Index