Is Tripti Dimri no.1 Actress ?

छोटे से शहर से निकली, Youtube पर काम कर चुकी Tripti Dimri कैसे बन गयी देश की No.1 एक्ट्रेस और Crush ? कैसे मिली फिल्म Animal ? पिता के किस सपने को अपना मान कर निकलीं थी Tripti Dimri ? सब कुछ जानेंगे आज इस पोस्ट के माध्यम से।

बॉलीवुड में एंट्री से पहले Tripti Dimri :

उत्तराखंड के एक छोटे से गांव पौड़ी गढ़वाल से आने वाली Tripti Dimri का जन्म 23 फरवरी साल 1995 में हुआ था। तृप्ति का बचपन भले ही दिल्ली में बीता हो पर उनकी रूट्स उत्तराखंड से ही जुड़ी हैं। दिल्ली में उनके बचपन बीतने की वजह ये भी है की तृप्ति के बाऊ जी Air India में थे और इसी वजह से उन्हें अपना बचपन दिल्ली में बिताना पड़ा। बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले तृप्ति ने अपने स्कूल की पढाई डीपीएस फ़िरोज़ाबाद से की और आगे की पढाई तृप्ति ने Shri Aurobindo College से की जहाँ से उन्होंने साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन किया।

जब छोंड़ा टेनिस प्लेयर बनने का सपना:

जी हाँ कॉलेज के शुरूआती दिनों में Tripti Dimri को एक टेनिस प्लेयर बनना था। पर कहते हैं न किसी चीज़ को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है जो की उन्होंने कभी नहीं की। तृप्ति ने टेनिस में अपना स्कोप जल्द ही देख लिया था और उन्हें पता चल गया था की टेनिस उनके लिए नहीं बना है और उन्होंने अपने उस सपने को वहीँ पर ड्रॉप कर दिया। उसके बाद तृप्ति ने अपने पिता के सपने को पूरा करने की ठानी।

Tripti Dimri के पिता का सपना :

दरअसल TRipti Dimri के पिता जी बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे। उन्हें एक्टिंग करना पसंद था और एक्टर बनना उनका सपना। पर जब जिम्मेदारियां हावी हों तो इंसान को सपने छोड़ कर अपने परिवार पर मेहनत करनी पड़ती है। ठीक उनके साथ भी कुछ ऐसा ही था। पर वो एक्टर न बन सके तो क्या हुआ उनके सपने को उनकी बेटी तृप्ति ने अपना बना लिया और यहीं से शुरुआत हुई तृप्ति के मॉडलिंग करियर की।

Read More About- ऋतुराज कैसे बने पहले बल्लेबाज़

जब शॉक रह गया Tripti Dimri का परिवार:

तृप्ति के भाई के दोस्त ने उनकी कुछ फोटोज शूट कर के कुछ मॉडलिंग कम्पनीज को भेज दी थीं जहाँ से तृप्ति के मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई। दरअसल ये बात उन दिनों की है जब तृप्ति मॉडलिंग में जल्द ही एंटर हुई थीं, तो क्यूंकि उनकी फैमिली में किसी ने भी आज तक न मॉडलिंग की और न ही एक्टिंग और ये बात सब जानते थे की तृप्ति एक शर्मीली और इंट्रोवर्ट इंसान हैं। तभी उनका मॉडलिंग का ये फैसला सबको चौंकाने वाला था। पर जिनका लक्ष्य पक्का होता है वो अपनी मंजिल पा ही लेते हैं। तृप्ति को कुछ वक़्त तक मॉडलिंग करते हुए ये समझ आ गया था की उन्हें ये सब नहीं करना है। वो ये सब इसीलिए कर रहीं हैं क्यूंकि उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है। पर उनका सपना कुछ और ही था।

जो बाज होते हैं वो तितलियों के साथ नहीं उड़ते। अपने परों को फ़ैलाने के लिए तृप्ति को एक ऊँचे और खुले आस्मां की जरुरत थी। पर आपको बता दूँ की तृप्ति पहली मूवी साइन करने से पहले Youtube पे भी फीचर हो चुकीं थीं दरअसल कार्तिक आर्यन का प्रॉब्लम वाला डायलाग तो याद ही होगा। उस डायलाग का मुहतोड़ जवाब तृप्ति ने अपने एक वीडियो में दिया था। जो काफी चर्चा में रहा था। ऐसे ही कई वीडियोस तृप्ति ने यूट्यूब पे शेयर किये थे।

जब ADS में नजर आईं Tripti Dimri :

उसके बाद तृप्ति ने कई सारी एड्स कम्पनीज को भी साइन किया जिसमे सबसे ज्यादा फेमस होने वाला ad था संतूर मम्मी वाला। धीरे-धीरे तृप्ति को सब जानने लगे और उनकी पहचान धीरे धीरे बढ़ रही थी। तभी उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई।

तृप्ति की पहली फिल्म: Tripti Dimri First Film

आखिरकार वो दिन आ ही गया था। जिसका तृप्ति को बेसब्री से इंतज़ार था। Tripti Dimri को उनकी मेहनत के दम पर मिली पहली फिल्म थी Poster Boys जिसे डायरेक्ट करने वाले थे श्रेयस तलपड़े। जिन्होंने पुष्पा को हिंदी वौइस् दी। Tripti Dimri इस मूवी में बॉबी देओल के अपोजिट कास्ट हुईं। हालाँकि इतने बड़े बड़े सितारों से भरी ये फिल्म में तृप्ति को कुछ ख़ास पहचान नहीं मिली और शायद उन्होंने ये भी नहीं सोंचा होगा की जिस फिल्म से उन्हें ये पहचान मिलेगी उस फिल्म का हिस्सा भी बॉबी देओल फिर से होंगे। पर पोस्टर बॉयज के बाद उनका करियर जैसे थम सा गया हो।

उन्हें फिर से एक बड़ी कास्ट वाली फिल्म मिली MOM और उन्हें फिर से अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला। पूणे के फेमस फिल्म इंस्टिट्यूट जहाँ से ओम पूरी, नसरुद्दीन शाह, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत और अपने प्यारे संदीप भैया ने भी एक्टिंग का कोर्स किया है। तृप्ति भी अपने स्ट्रगल के दिनों में अपने स्किल्स को बेहतर करती रहीं क्यूंकि वो जानती थी। जब भी कोई अवसर दरवाज़ा खटखटाते हैं तो हमेशा हमे तैयार रहना पड़ता है।

जब रिजेक्ट हुईं Tripti Dimri :

A pic from QALA Movie

हाँ वो दौर भी आया जब लैला मजनू की कास्टिंग के लिए ऑडिशन चल रहे थे। तब Tripti Dimri को रिजेक्ट होना पड़ा हालाँकि उसके एक साल बाद उन्हें दुबारा से सेलेक्ट किया गया और फिल्म रिलीज़ होने के बाद सबकी जुबान पे तृप्ति का नाम शोरों से गूंज रहा था। फिल्म क्रिटिक्स का मानना ये भी था की इस रोल को उनसे अच्छा कोई नहीं कर सकता था। सबकी वाह वाही बटोरने के बावजूद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी। फिर 2 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद 2020 में तृप्ति के हाथों में BulBul मूवी आई। जहाँ पर उनके आस पास के लोगों ने और उनके चाहने वालों ने उन्हें इस फिल्म के OTT पर रिलीज़ होने की वजह से न करने की सलाह दी, पर तृप्ति ने उनकी एक न सुनी। जैसे हम अपने करियर की चॉइस में किसी भी रिश्तेदार की नहीं सुनते। ये फिल्म जितनी चर्चा में अपनी सिनेमेटोग्राफी की वजह से रहीं उससे कहीं ज्यादा तृप्ति की एक्टिंग परफॉरमेंस से हुई। बुलबुल दरअसल एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के बाद Tripti Dimri ने ये साबित कर दिया की वो सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं बल्कि मीनिंगफुल रोल भी कर सकती हैं। जिसके लिए उन्हें अनुष्का शर्मा ने ही प्रोत्साहित किया था और उन्हें इस फिल्म के लिए  Filmfare OTT Award. भी मिला। उनकी इस धांसू परफॉरमेंस की बदौलत 2022 में उन्हें Qala जैसी फिल्म ऑफर हुई।

इस फिल्म ने उन्हें रातों रात एक जबरदस्त एक्ट्रेस के रूप में स्टैब्लिश कर दिया था। अगर सीधे शब्दों में कहें तो सपनों ने अब उड़ान भरनी शुरू कर दी थी। तृप्ति की इस ग्रे शेड करैक्टर वाली धांसू परफॉरमेंस ने ये साबित कर दिया था की वो ब्यूटी with ब्रेन्स वाली Category में आती हैं।               

QALA मूवी का ये गाना तो सबने सुना होगा – ( बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा ) मतलब अमित त्रिवेदी के इस मास्टर पीस ने रील्स के जंगल में मानो आग ही लगा दी। पर तृप्ति को अभी भी एक मास फिल्म एक्ट्रेस के रूप में वो पहचान नहीं मिल पाई थी। क्यूंकि बॉलीवुड में अधिकतर हीरोइन्स सिर्फ हीरोस के सपोर्ट को बढ़ाने और उनके लव एंगल को मजबूत करने वाले ही रोल्स लिखे जाते हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई Stree 2 को अगर छोड़ दें तो, शायद ही आज तक आपने किसी मूवी को हीरोइन्स की वजह से ब्लॉकबस्टर होते देखा होगा। I dont think so !

Tripti Dimri Animal :

कला की धांसू सफलता के बाद Tripti Dimri को फिर 1 साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा उनकी अगली फिल्म रिलीज़ होने का। इस बार उनकी झोली में आने वाली फिल्म थी Animal। साल भर कोई रोल न मिल पाने की वजह से तृप्ति को मजबूरन Animal में सेकंड लीड एक्ट्रेस के तौर पे साइन करना पड़ा। वैसे तो इस रोल को गेस्ट अप्पेअरेंस रोल भी कहा जाता है पर अपने हॉट सीन्स और भाभी No. 2 के डायलाग की वजह से तृप्ति का करैक्टर पॉपुलर हो गया और कई लड़कों ने तो उस हॉट सीन की वजह से कई बार एनिमल देख डाली। एनिमल की कामयाबी की बोहोत बड़ी वजह संदीप रेड्डी वांगा की स्टोरी टेलिंग और रणबीर कपूर की एक्टिंग ही थी।

A Scene From Animal

हालाँकि अब तृप्ति को हर कोई जानने लगा है और तृप्ति ने एनिमल के बाद भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स दे दी हैं । Tripti Dimri की कुछ फिल्म्स नीचे मेंशन हैं।

TRIPTI DIMRI MOVIES :

YEAR TITLE ROLE
2017 MOM SWATI
POSTER BOYS RIYA
2018 LAILA MAJNU  LAILA
2020 BULBUL BULBUL
2022 QALA QALA MANJUSHREE
2023 ANIMAL ZOYA
2024 BAD NEWZ SALONI BAGGA
BHOOL BHULAIYA 3 MEERA
2025 DHADAK 2 VIDHI

Tripti Dimri का जादू :

हालाँकि इस वक़्त तो तृप्ति की फ़िल्में और उनकी फिल्मों के गाने सिर चढ़ कर बोल रहें हैं। फिर चाहें वो मेरे मेहबूब तेरा तड़पना तो बनता है या हुसन तेरा तौबा तौबा हो चारों तरफ तृप्ति के डांस और उनकी ही फिल्मों के गाने सुनने को मिल रहें हैं।

Tripti Dimri Upcoming Films :

तृप्ति की आने वाली फिल्म Dhadak 2 है। जिसमें वो फिल्म “धड़क” के सीक्वल में नजर आएंगी। उनकी परफॉरमेंस इसमें कैसी होगी और उनका किरदार क्या प्रभाव डालेगा फिल्म जगत पर ये देखना दिलचस्प होगा। हालाँकि यहाँ पे एक लाइन याद आती है की “जीतने का मजा तब दोगुना हो जाता है जब सब आपकी हार का इंतज़ार कर रहे हों” 

प्रेरणा :

TRipti Dimri एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सौम्य दिल वाली लड़की भी हैं जिन्हे सादगी के लिए भी जाना जाता है। तृप्ति ने अपना टेनिस का सपना छोंड़ा पर मंजिल वही थी नाम, इज्जत , शोहरत बस उन्होंने रास्ता बदल दिया पर मंजिल नहीं। जीवन में कुछ ऐसा ही होना जरुरी है जो मंजिल है वो ढूँढना हमारी जिम्मेदारी है और रास्ता बदलना हमारी किस्मत।

मिलते हैं अगली किसी धांसू पोस्ट में। पढ़ने के लिए धन्यवाद। KEEP SMILING😊KEEP SUPPORTING❤️

Spread the love &😊❤️Keep Supporting

Ayush Awasthi

Hi, I’m Ayush Awasthi, a passionate blogger and content creator. At *Gyan for You* Just Working on Myself for Myself by Myself. I share valuable trends across Entertainment, Historical  persons and Cricket to keep you informed and inspired

View all posts by Ayush Awasthi

2 thoughts on “Is Tripti Dimri no.1 Actress ?”

  1. Great Ayush Bhaiya 👍Awesome Post to read about one of the Famous “Actress ” in India today in this post ,there is many things to learn from her in life and get a strong motive and hope to do something big in life and achieve success . Your are such a passionate blogger great Ayush Bhaiya 👍thank you for inspiring me through your post Thanks 🙏and keep growing 🙂

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !! Sorry Boss 😉
Index